दिल्ली सरकार की दिलदारी, डीजल पर कम किया वैट, 8 रुपए तक कम होंगे दाम | VAT reduced on diesel, price will be reduced by 8 rupees

दिल्ली सरकार की दिलदारी, डीजल पर कम किया वैट, 8 रुपए तक कम होंगे दाम

दिल्ली सरकार की दिलदारी, डीजल पर कम किया वैट, 8 रुपए तक कम होंगे दाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: July 30, 2020 9:06 am IST

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के बीच बड़ी सौगात दी है। केजरीवाल ने दिल्ली में डीजल पर वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला किया है। इससे डीजल के दाम में 8.3 रुपए प्रति लीटर तक की कमी आएगी। 

पढ़ें- लॉकडाउन में ऑफिस नहीं आ पाने वाले कर्मियों को राहत, केंद्रीय कर्मचा…

दिल्ली के अलावा अगर गुरुवार को बाकी शहरों के रेट की बात करें तो इंडियन ऑयल के मुताबिक नोएडा में डीजल 73.83 रुपये लीटर और पेट्रोल 81.08 रुपये लीटर है। इसी तरह फरीदाबाद में डीजल 74.20 रुपये लीटर और पेट्रोल 78.88 रुपये लीटर है।

पढ़ें- ‘चौकीदार’ जी अब तो बता दो राफेल की कीमत, कांग्रेस ने 746 करोड़ तय क…

गाजियाबाद में डीजल 73.68 रुपये लीटर तो गुड़गांव में 73.84 रुपये लीटर है। इस तरह एनसीआर के शहरों की बात करें तो सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में ही हो गया है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना बंद करें राहुल गांधी, कांग्रेस की…

दिल्ली में गुरुवार को इंडियन ऑयल के मुताबिक डीजल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल बिक रही थी। वैट घटाने के बाद दिल्ली में डीजल अब 73.64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।

 
Flowers