वरुथिनी एकादशी: व्रत एवं पुण्य कार्य करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति, जानें तारीख | Varuthini Ekadashi: Fasting and performing auspicious work brings salvation, know the date

वरुथिनी एकादशी: व्रत एवं पुण्य कार्य करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति, जानें तारीख

वरुथिनी एकादशी: व्रत एवं पुण्य कार्य करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति, जानें तारीख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 01:10 PM IST
,
Published Date: April 15, 2020 2:56 am IST

धर्म। वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत और पुण्य कार्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म के अनुसार इस व्रत का विशेष रूप से महत्व होता है। व्रत करने से कई लाभ प्राप्त होते हैं।

Read More News: नशे की लत : बियर समझकर पी गया एसिड, शख्स की इलाज के दौरान मौ

इस बार यह व्रत 18 अप्रैल को पड़ रहा है। वरुथिनी एकादशी व्रत में विशेष रूप से भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। इस व्रत को करने से भगवान मन की मुराद पूरी करते हैं।

Read More News: गुजरात कांग्रेस के विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए,

बता दें कि एकादशी प्रारंभ की तिथि 17 अप्रैल को रात्रि 08:07 बजे से 18 अप्रैल को रात 10:19 बजे तक है। वहीं वरुथिनी एकादशी पारणा मुहूर्त 19 अप्रैल को सुबह 05:51 से 08:26 बजे तक। इसकी कुल अवधि: 2 घंटे 35 मिनट तक है। भक्त इन तिथि के अनुसार व्रत रखें।

Read More News: राजस्थान में एक ही दिन में मिले 108 कोरोना संक्रमित मरीज, अकेले जयपुर में 

 
Flowers