राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयाारियां शुरू, टीकाकरण के लिए 27,931 स्थलों और 8,192 वैक्सीनेटर चिन्हांकित | Vaccination preparations for Corona vaccine started in the state, 27,931 sites for vaccination and 8,192 vaccineers identified

राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयाारियां शुरू, टीकाकरण के लिए 27,931 स्थलों और 8,192 वैक्सीनेटर चिन्हांकित

राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयाारियां शुरू, टीकाकरण के लिए 27,931 स्थलों और 8,192 वैक्सीनेटर चिन्हांकित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: November 24, 2020 10:33 am IST

रायपुर। राज्य में कोविड 19 टीकाकरण की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों का 97.95 प्रतिशत डाटा एकत्र कर लिया गया है। टीकाकरण के लिए 27931 स्थलों और 8192 वैक्सीनेटर चिन्हांकित किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन के सुरक्षित संधारण हेतु राज्य में 630 कोल्ड चेन पांइट कार्य कर रहे हैं और 80 नए कोल्ड चेन पाइंट बनाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:PM मोदी के साथ चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियं…

वैक्सीन के सुरक्षित संधारण के लिए 85000 लीटर की अतिरिक्त क्षमता है। वैक्सीनेटर की संख्या बढ़ाने के लिए पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं के वैैैक्सीनेटर को भी चिन्हांकित कर प्रशिक्षित किया जाएगा। टीकाकरण से संबधित सिंरिंज और अन्य सामग्री के संधारण के लिए राज्य, क्षेत्रीय और जिला स्तर पर ड्राई स्टोर चिन्हांकित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जलती फसल को देख किसान रो-रोकर बेहाल, पराली की आग से बगल वाली खेत मे…

टीकाकरण की संपूर्ण निगरानी एवं समन्वय के लिए राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति बनाई जा चुकी है। राज्य स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक भी हो चुकी है। विभिन्न जिलों में टास्क फोर्स समिति की बैठकें भी हो रही हैं।  

 
Flowers