आज नहीं होगा APL कैटेगरी वालों का वैक्सीनेशन, सूचना के बाद भी टीकाकरण केंद्र में उमड़ी भीड़ | Vaccination of people in APL category will not happen today, even after information crowds in vaccination center

आज नहीं होगा APL कैटेगरी वालों का वैक्सीनेशन, सूचना के बाद भी टीकाकरण केंद्र में उमड़ी भीड़

आज नहीं होगा APL कैटेगरी वालों का वैक्सीनेशन, सूचना के बाद भी टीकाकरण केंद्र में उमड़ी भीड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: May 13, 2021 2:24 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। 18+ के वैक्सीनेशन पर फिर से ब्रेक लग गया है। दरअसल राजधानी रायपुर में APL वर्ग का टीका खत्म हो गया है, इसलिए आज से APL वर्ग के लोगों को टीका नहीं लगेगा। एक दिन पहले सूचना देने के बाद भी आज लोगों की भीड़ टीकाकरण में उमड़ पड़ी। 

Read More News: पुलिस पार्टी पर ग्रामीणों ने किया हमला, महिला टीआई गंभीर रुप से हुईं घायल, शादी समारोह रुकवाने गई

वहीं जब इसकी जानकारी दी तो लाइन में लगे लोगों में निराशा नजर आई। वहीं इसकी वजह पूछने पर टीके का स्टॉक खत्म होना बताया है। कहा कि वैक्सीन की नई खेप आने के बाद ही एपीएल वालों का वैक्सीनेशन हो पाएगा। वहीं BPL और अंत्योदय वर्ग के लिए टीका मौजूद है।  

Read More News:  केंद्रीय नेताओं के निशाने पर छत्तीसगढ़ ! केंद्र Vs छत्तीसगढ़..तकरार जारी है !

एपीएल वालों के लिए टीके के स्टॉक खत्म होने का यह मामला रायपुर समेत अन्य जिलों में भी दिख रहा है। बिलासपुर में भी बीते दिनों स्टॉक खत्म होने के बाद 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया। हालांकि अभी  BPL और अंत्योदय वर्ग के लोगों का टीकाकरण धीमी रफ्तार से हो रहा है। 

Read More News: 465 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रायपुर पहुंचे, केंद्र सरकार के माध्यम से कराए गए उपलब्ध

बता दें कि प्रदेश में 18+ के वैक्सीनेशन पर सरकार ने रोक लगा दी थी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने रोक लगाई थी, टीका की डोज का वर्गवार निर्धारण करने और शुक्रवार को हाईकोर्ट में जवाब पेश करने के बाद फिर से टीकाकरण शुरू हो सका था। लेकिन इस बार अब टीका की किल्लत हो गई है, जिसके कारण एपीएल वर्ग वालों को टीका नहीं लगाया जा रहा है।

Read More News:  छत्तीसगढ़ में आज फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 153 मरीजों की मौत