रविवार से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, राजधानी पहुंची एक लाख से अधिक डोज | Vaccination of 18+ people will start again from Sunday, more than one lakh doses reached the capital

रविवार से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, राजधानी पहुंची एक लाख से अधिक डोज

रविवार से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, राजधानी पहुंची एक लाख से अधिक डोज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 5, 2021 11:47 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में फिर कल यानि रविवार से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा, यहां 31 केंद्रों पर 18 से 45 साल वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए लोगों को सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन करवाना होगा, हर केंद्र में 240 डोज उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें: बच्चों को जल्द मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, जानिए कब से मिलने लगेंगे.. सरकार ने दिए हैं संकेत

इसके पहले आज रायपुर में 18+ वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन पहुंच गई है, 1 लाख 41 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज यहां पहुंची है, जिसके बाद कल से फिर वैक्सीनेशन शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज क…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण लगभग ठप्प हो चुका था। प्रदेश के 24 जिले ऐसे हैं, जहां पहले ही टीकाकरण बंद हो चुका था। कुछ जिलों में कुछ सीमित केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था, उनके पास भी महज कुछ डोज बचे थे।

ये भी पढ़ें:पुलिस ने बरेली में दुर्घटनाग्रस्त कार से चार करोड़ रुपये की स्मैक बरामद करने का दावा किया

प्रदेश के 18 + के लिए टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू हुआ था। उस दिन सरकार को कोवैक्सिन की 1.5 लाख डोज मिली थी। बाद में कोविशील्ड वैक्सीन की कई खेप आई। इसके पहले इस वर्ग में टीकाकरण के लिए करीब 7 लाख 96 हजार डोज आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 मई तक प्रदेश में 7 लाख 85 हजार 403 डोज लगाए जा चुके थे।

 
Flowers