रायपुर। राजधानी रायपुर में 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- मंत्री के बेटे ने इस विधायक को बताया मानसिक रोगी, 5 करोड़ की मानहानि का भेजा नोटिस
राजधानी के शंकर नगर स्थित BTI मैदान में APL के लिए 210 लोगों को टीका लगाया जाना है।
इस सेंटर में अब तक 185 लोग टीका लगवा चुके हैं। BPL अंत्योदय कार्ड वाले वैक्सीनेशन के लिए रहे हैं।
Read More News: 25 रुपए से अधिक दाम पर बेची आलू-प्याज तो दुकान होगी सील, गूड़ाखू-पान मसाला सहित इन सामानों की कीमत तय
हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में आज से टीकाकरण अभियान किया जा रहा है। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष तक आयुवर्ग वालों को एक तिहाई अनुपात में टीका लगाया जा रहा है। वहीं आज पहले दिन राजधानी में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है।
Read More News: सलमान खान ने फिर दिखाई दरियादिली, फिल्म उद्योग के 25,000 दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को देंगे आर्थिक मदद
कई सेंटरों में टीकाकरण का कार्य समय से शुरू नहीं हो पाया । शहर के चंगोराभाठा में सुबह 7 बजे से लोग टीकाकरण के लिए पहुंचने शुरू हो गए। वहीं कई घंटे बीतने के बाद भी यहां टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया । जिसके चलते सेंटर में लोगों की लंबी लाइन लग गई है।
Read More News: मनमर्जी के अस्पताल…वसूली का खेल! लोगों को कब मिलेगी राहत?
टीकाकरण सेंटर में स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों का इंतजार करते लोग देखे गए ।