देहरादून: उत्तराखंड के सियासी संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार देर रात उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनाई और इसके बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
Read More: नवविवाहिता मामी का दिल आ गया भांजे पर, पति को छोड़कर रचा ली शादी, देखें फिर क्या हुआ
इस्तीफे से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए तीरथ सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हमारी सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी 6 महीने में पूरा कर बेरोजगार युवाओं को 20,000 नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया है।
Read More: चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों की जमा राशि दिलाई जाएगी वापस, सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
वहीं, दूसरी ओर शनिवार को विधायकों की बैठक बुलाई गई है। पर्यवेक्षक के तौर पर दिल्ली से नरेंद्र सिंह तोमर पहुंच रहे हैं। उनकी मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। सभी विधायकों को देहरादून पहुंचने का संदेश दे दिया गया है। फिलहाल यह तय है कि इस बार पिछली वाली गलती नहीं दोहराई जाएगी। किसी विधायक को ही इस बार सीएम बनाया जाएगा। कई विधायकों के नाम मुख्यमंत्री के तौर पर चल रहे हैं। इनमें सबसे आगे दो मंत्रियों के नाम चल रहे हैं।
Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat submits his resignation to Governor Baby Rani Maurya pic.twitter.com/MaDr5C1cB4
— ANI (@ANI) July 2, 2021
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
7 hours ago