मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम | uttar pradesh pilibhit minor stomach filled with air through vacuum cleaners boy dead

मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम

मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: March 7, 2021 6:14 pm IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन लोगों ने नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी। इस घटना में नाबालिग की मौत हो गई। बताया गया​ कि नाबालिग ने अस्पताल ले जाते वक्त वहां मौजूद लोगों को आरोपियों के नाम बताए हैं, जिसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

Read More: राकेश टिकैत की महापंचायत से पहले राजस्थान सरकार ने जगह-जगह पर लगवाए चेक पोस्ट, दिए ​ये निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार मामला गुरुनानक राइस मिल का है, जहां घर की माली हालत नाजुक होने और पिता को चोट लगने के कारण 14 साल का मासूम काम करने जाता था। इसी राइस मिल में चार और युवक भी काम करते थे। बताया गया​ कि लंच टाइम के दौरान दो युवकों ने मजाक-मजाक में युवक को पकड़ लिया और अपने एक अन्य दोस्त की मदद से उसके प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लिनर से हवा भर दी।

Read More: पांच लोगों की मौत के मामले में सामने आई शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जानिए क्या हुआ खुलासा

इस घटना में नाबालिग की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई।

Read More: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि हवा की वजह से उसकी आंत फंट गई। डॉक्टरों ने नाबालिग का इलाज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में सुधार न आने पर नाबालिग को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read More: पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा लेब्बाई माराकयार का निधन, 104 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

 

 
Flowers