कोरोना संकट में टेक्नोलॉजी का उपयोग, फेसबुक और यूट्यूब पर शुरू हो रहीं केंद्रीय विद्यालय की ऑनलाइन कक्षाएं | Use of technology in corona crisis, online classes of Kendriya Vidyalaya starting on Facebook and YouTube

कोरोना संकट में टेक्नोलॉजी का उपयोग, फेसबुक और यूट्यूब पर शुरू हो रहीं केंद्रीय विद्यालय की ऑनलाइन कक्षाएं

कोरोना संकट में टेक्नोलॉजी का उपयोग, फेसबुक और यूट्यूब पर शुरू हो रहीं केंद्रीय विद्यालय की ऑनलाइन कक्षाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: April 12, 2020 8:51 am IST

नईदिल्ली। लॉकडाउन के बीच केंद्रीय विद्यालयों ने फेसबुक और यूट्यूब पर 9 से 12 तक की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं, इन लाइव इंटरैक्टिव कक्षाओं को संचालित करने के लिए शिक्षकों की एक टीम को तैयार किया गया है। इन प्लेटफार्म पर सभी स्ट्रीम की कक्षाएं ली जाएंगी। साथ कक्षाओं की टाइमिंग सहित अन्य जानकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:ESIC में कई पदों पर इंटरव्यू के आधार पर होगी सीधी भर्ती.. जल्द करें आवेदन

शिक्षकों की टीम वीडियो को बेहतर और आ​​कर्षक बनाने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर जैसे पावरपॉइंट, मूवी मेकर, स्क्रीन रिकॉर्डर आदि का भी उपयोग कर रही है, विभिन्न ऐप का उपयोग करके छात्रों को होमवर्क और असाइनमेंट भेजे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जल्द जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, नहीं हुए …

बताया गया है कि कक्षा 6 से 8 के लिए ऑनलाइन लाइव कक्षाएं कल से शुरू होंगी। इसके अलावा, कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए एनआईओएस के लाइव प्रोग्राम और रिकॉर्ड किए गए वीडियो उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बेरोजगारों के लिए तलाशा काम, निगम प्रशासन ने तैयार की स…

बता दें, केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र, जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में भेजा जा सकता है, तय नियमों के अनुसार छात्रों को ऐसे में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा।

 
Flowers