नईदिल्ली। लॉकडाउन के बीच केंद्रीय विद्यालयों ने फेसबुक और यूट्यूब पर 9 से 12 तक की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की हैं, इन लाइव इंटरैक्टिव कक्षाओं को संचालित करने के लिए शिक्षकों की एक टीम को तैयार किया गया है। इन प्लेटफार्म पर सभी स्ट्रीम की कक्षाएं ली जाएंगी। साथ कक्षाओं की टाइमिंग सहित अन्य जानकारियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का सहारा लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:ESIC में कई पदों पर इंटरव्यू के आधार पर होगी सीधी भर्ती.. जल्द करें आवेदन
शिक्षकों की टीम वीडियो को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर जैसे पावरपॉइंट, मूवी मेकर, स्क्रीन रिकॉर्डर आदि का भी उपयोग कर रही है, विभिन्न ऐप का उपयोग करके छात्रों को होमवर्क और असाइनमेंट भेजे जा रहे हैं।
On advice of HRD Minister @DrRPNishank, Kendriya Vidyalaya Sangathan-Delhi Region has taken several initiatives for students learning in #COVID19 situation.
Online live classes for classes IX to XII already in progress: https://t.co/THpXci7daq@HRDMinistry
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 11, 2020
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जल्द जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट, नहीं हुए …
बताया गया है कि कक्षा 6 से 8 के लिए ऑनलाइन लाइव कक्षाएं कल से शुरू होंगी। इसके अलावा, कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों के लिए एनआईओएस के लाइव प्रोग्राम और रिकॉर्ड किए गए वीडियो उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बेरोजगारों के लिए तलाशा काम, निगम प्रशासन ने तैयार की स…
बता दें, केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के छात्र, जिन्हें अंतिम परिणाम में ई ग्रेड मिला है, उन्हें बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में भेजा जा सकता है, तय नियमों के अनुसार छात्रों को ऐसे में सुधार परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जाएगा।
Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर…
16 hours ago