नई दिल्ली: एक दशक से भी अधिक समय के इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय नौसेना को वो हथियार मिलने वाला है, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगा। जी हां भारत को जल्द ही कई खूबियों से लैस ‘रोमियो’ हेलीकॉप्टर मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि जुलाई महीने में यह हेलीकॉप्टर भारत आ जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार जुलाई के महीने में अमेरिका, भारतीय नौसेना को एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर की पहले खेप सौंप देगा। वहीं, भारत के जाबांज पायलटों का पहला बैच इन हेलीकॉप्टरों के संबंध में जरुरी ट्रेनिंग लेने के लिए यूएस भी पहुंच चुका है।
बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच एमएच-60 रोमियो हेलीकॉप्टर के लिए 16000 करोड़ की डील हुई थी। यह डील साल 2020 में की गई थी। भारतीय पायलटों का एक बैच ट्रेनिंग के लिए यूएस पहुंच चुका है और जुलाई में तीन हेलीकॉप्टर हमें मिल जाएंगे।पायलटों की ट्रेनिंग पहले फ्लोरिडा में होगी उसके बाद वो कैलिफोर्निया स्थित सैन डियागो जाएंगे। अगर बात इस बेहतरीन हेलीकॉप्टर की विशेषताओं की करें तो यह हेलीकॉप्टर विपरित परिस्थितियों में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में माहिर है।
ये होंगी खूबियां
अगर रोमियो की खूबियों पर गौर करें तो यह मल्टी-मोड रडार से लैस होगा। इसके अलावा इसमें ऐसे डिवाइस भी लगाए गए हैं, जो रात में भी अपने लक्ष्य को देख सकेगा। यह हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइल, टारपीडो और अन्य घातक हथियारों से भी लैस होगा। हेलीकॉफ्टर को मुख्य रूप से सबमैरीन और जहाजों को ढूंढ निकालने के लिए डिजायन किया गया है।
Read More: 9 से 12 जून के बीच इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, अलर्ट मोड पर प्रशासन
US to hand over 3 multi-role choppers to India in July
Read @ANI Story | https://t.co/hXvGeXmmGp pic.twitter.com/ozCdUpju7R
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2021