अमेरिकी कमिशन USCIRF ने किया ट्वीट, 'दिल्ली में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो' | US Commission for International Religious Freedom tweeted, 'Ensure the safety of religious minorities in Delhi'

अमेरिकी कमिशन USCIRF ने किया ट्वीट, ‘दिल्ली में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो’

अमेरिकी कमिशन USCIRF ने किया ट्वीट, 'दिल्ली में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: February 26, 2020 2:34 pm IST

नईदिल्ली। सीएए को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद शांति कायम करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रहीं हैं। सोमवार को शुरू हुई हिंसा की वजह से दिल्ली में बुधवार दोपहर तक हुई मौतों का आंकड़ा 22 पहुंच गया है। इस मामले पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई और पुलिस को जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया।

ये भी पढ़ें:CoronaVirus की चपेट में आए उप स्वास्थ्य मंत्री, चीन में अब तक 2600 से अधिक लो…

वहीं, इस मुद्दे पर अमेरिकी कमिशन फॉर इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF ) ने ट्वीट किया है। जिसमें कहा है कि ‘दिल्ली में मुस्लिमों पर खतरनाक भीड़ के हमले की रिपोर्टों से कमिशन चिंतित है और वह मोदी सरकार से अपील करती है कि भीड़ पर काबू करें और निशाना बनाए गए धार्मिक अल्पसंख्यक और अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो।’ USCIRF एक स्वतंत्र संस्था है जो कि दुनियाभर में धार्मिक स्वतंत्रता के मामलों पर नजर रखती है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में निडर पत्रकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कहा- हमारा स…

वहीं, इस मामले में अमेरिका के कई सांसदों ने भी दिल्ली की हिंसा पर विरोध दर्ज कराया है, अमेरिकी सांसद रशिता तालिब ने कहा- ‘इस हफ्ते ट्रंप ने भारत का दौरा किया, लेकिन असल कहानी ये है कि दिल्ली में इस वक्त मुस्लिमों के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा हो रही है, हम चुप नहीं रह सकते क्योंकि देश भर में हिंसा हो रही है।’

ये भी पढ़ें: भारत प्रवास के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने की पाकिस्तान की निंदा, लेकिन …

अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा है- ‘भारत में धार्मिक असिष्णुता का खतरनाक रूप से बढ़ना खौफनाक है, लोकतंत्र को बांटना और भेदभाव करना बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और न ही धार्मिक स्वतंत्रता को कम करने वाले कानून को बढ़ावा देना चाहिए।’अमेरिकी सांसद एलन लॉवेंथल ने भी हिंसा पर कहा- ‘नैतिक नेतृत्व की दुखद असफलता।’ उन्होंने कहा कि भारत में मानवाधिकार के खतरे के खिलाफ हमें जरूर बोलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: शादी के बाद तीन दिनों तक दूल्हा-दुल्हन को टॉयलेट जाने पर होती है मन…

वहीं, हिंसा भड़कने के चार दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। मोदी ने कहा- ‘शांति बहाली की कोशिश की जा रही है। पुलिस और एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं।’