न्यूयॉर्क। दुनिया भर में कहर ढार रहे कोरोना को लेकर अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। प्रेसीडेंट ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। इसके लिए अमेरिका ने 20 लाख वैक्सीन तैयार भी कर ली है और इसके सुरक्षित होने की बात साफ होते ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा।
पढ़ें- सीमा विवाद निपटाने आज भारत-चीन सैन्य अधिकारियों की बीच अहम बैठक, दुनिया के शक…
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सिलसिले में एक फ्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है। ट्रंप ने बैठक के दौरान बताया कि लोगों ने इसपर काफी अच्छा काम किया है। हम लोगों ने बीस लाख वैक्सीन तैयार करके रख ली हैं। बस अब इसे लोगों तक पहुंचाने का काम बाकी है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 9,887 नए पॉजिटिव केस मिले, 294 ने तोड़ा दम, संक्रमित…
ट्रंप ने कोरोना को लेकर चीन पर भी हमला किया। ट्रंप ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं इसलिए कोरोना से जूझ पाने में कामयाब रहे। उधर चीन सरकार ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वह इस साल के अंत तक अपनी वैक्सीन बनाकर बाजार में उपलब्ध करा देगी।
पढ़ें- केंद्र सरकार ने राज्यों को 36 हज़ार 400 करोड़ का जीएसटी मुआवजा किया…
गौरतलब है कि विश्वभर में कोरोना वायरस से बचने के लिए 100 से ज्यादा वैक्सीन पर शोध और ट्रायल चल रहे हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से बनाई गई वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे काफी अच्छे आए हैं। कंपनी Moderna Inc का कहना है कि उसकी वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल दूसरे दौर में पहुंच गया है।
Follow us on your favorite platform: