इस्लामाबाद: अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंथिया ने रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है, जबकि पूर्व पीएम गिलानी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले को लेकर पीपीपी के एक नेता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कर है, जिसके बाद कोर्ट ने पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को नोटिस जारी किया है।
Read More: क्वारंटाइन मुक्त किए जाने के बाद महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दूसरी बार सामने आई ऐसी घटना
मिली जानकारी के अनुसार पीएम इमरान खान के सोशल मीडिया टीम की सदस्य सिंथिया डी रिची ने रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है, जबकि पूर्व पीएम गिलानी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सिंथिया ने पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो को लेकर भी कई बातें कही है। बताया जाता है कि सिंथिया पहले पूर्व पीएम गिलानी और रहमान मलिक के साथ काम कर चुकी है।
वहीं मामले को लेकर पीपीपी कार्यकर्ता ने भुट्टो के खिलाफ अपमानजनक बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिंथिया के आरोपों से रहमान मलिक ने इंकार किया है और इसे खुद को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। यूसुफ रजा गिलानी ने भी सिंथिया के आरोपों को खारिज कर दिया है।
खबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा
6 hours agoलिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं…
7 hours agoखबर कनाडा ट्रूडो इस्तीफा अधिकारी
7 hours ago