सरयापाली । नगर पालिका में भाजपा ने फिर कब्जा कर लिया है। सरायपाली के 15 वार्ड वाले इस नगर पालिका में भाजपा ने 9 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है, दूसरी ओर कांग्रेस को महज 3 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। जबकि निर्दलीयों ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एवं वार्ड क्रं 5 से विजयी हुए। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिए प्रवल दोवदार माने जा रहे थे। वार्ड क्रं 14 के भाजपा प्रत्याशी सुशीला गंगाराम पटेल ने 391 सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की ।
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव के अंतिम परिणाम: रायपुर में बीजेपी के इन 5 प्रत्याशियों…
15 वार्डो में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की दूसरी ओर वार्ड क्रं 6 के निर्दलीय प्रत्याशी कादीर खान को सबसे कम 2 ही मत मिले हैं। भाजपा के स्पष्ट बहुमत देखते हुये भाजपा के स्टार प्रचारक रहें वार्ड क्रं 10 के प्रत्याशी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रकुमार पटेल का नगर पालिका में अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती पटेल नगर पालिका अध्यक्ष है।
ये भी पढ़ें- नगरीय निकाय चुनाव 2019- भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ के परिणाम घोषित, देखें…
इस चुनाव में 15 पार्षदो में भाजपा के 9 पार्षद क्रमशः वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती हेमवती यादव वार्ड क्रमांक 4 से लक्ष्मी बंशी गोपाल चन्द्र , वार्ड क्रमांक 6 गुंजन अग्रवाल वार्ड क्रमांक 7 से सीता सतपथी , वार्ड क्रमांक 10 चंद्रकुमार पटेल , वार्ड क्रमांक 11 से स्वर्ण सिंह सलूजा , वार्ड क्रमांक 12 से हितेश यादव , वार्ड क्रमांक 13 से सुशीला गंगाराम पटेल वार्ड क्रमांक 15 से राखी गणेश चैहान । कांग्रेस से 3 पार्षद क्रमशः वार्ड क्रमांक 5 से अमृत पटेल , वार्ड क्रमांक 8 से हरदीपसिंह रैना व वार्ड क्रमांक 14 से सुरेश भोई । निर्दलीय 3 पार्षदो में वार्ड क्रमांक 1 से दुर्गा खिरचन्द बारी , वार्ड क्रमांक 3 से मोनालिसा प्रकाश सिंह व वार्ड क्रमांक 9 से हेमंत प्रधान विजयी रहे । मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा ने सभी विजयी प्रत्याशीयों के साथ विजय जुलूस निकालकर नागरिकों व मतदाताओं का आभार प्रदर्शन किया ।