रायपुर: नगरीय प्रशासन एवं विकास ने सोमवार को नगर पंचायत नवागढ़ में पदस्थ तत्कालिन दो सीएमओ एवं वर्तमान में कार्यरत उपअभियंता, दो सहायक राजस्व निरीक्षक , एक प्रभारी लेखापाल एवं एक प्रभारी स्टोरकीपर को अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक अलरमेलमंगई डी ने की है। बताया गया कि इन सभी कर्मचारियों ने शासकीय फंड के आबंटन में अनियमितता बरती थी।
Read More; शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने वेतन भुगतान के लिए जारी किया 13 लाख 92 हजार का फंड
मिली जानकारी के अनुसार तत्कालिन सीएमओ संजय भिमटे एवं अरविन्द नाथ योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर पंचायत नवागढ़ में पदस्थापना के दौरान अधोसंरचना एवं पार्षद निधि मद से कार्य नहीं कराए जाने के बावजूद सरकार फंड का बोगस बिल लगाकर आहरण किया है। साथ ही दोनों ने बाजार नीलामी एवं शराब दुकान, किराए की निर्धारित राशि की वसूली में भी लापरवाही की है। मामले को लेकर दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि अरविन्द नाथ योगी वर्तमान में नगर पंचायत डौ़ण्ड़ी और संजय भीमटे वर्तमान में नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में पदस्थ हैं।
Read More: शहर में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल, सीसी टीवी में कैद हुई तस्वीरें
इसके साथ हर नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पंचायत नवागढ़ में कार्यरत उप अभियंता अशोक कंवर सहायक राजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी स्टोर कीपर मिलन राम सोनकर, जुठेल राम सोनकर सहायक राजस्व निरीक्षक एवं लेखापाल, कामदेव वर्मा तत्कालीन प्रभारी लेखापाल (वर्तमान पदस्थापना-नगरपालिका बेमेतरा) को अनियमितता बरतने एवं दोषी पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iLNBLDkjcBs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>