नई दिल्ली। UPSC, संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा असिस्टेंट डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के लिए 300, असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के लिए 46, जूनियर स्केल पोस्ट के लिए 250, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए 369 पदों पर भर्ती करेगा।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, पे स्केल- 16,900 से 53,500, योग्यता- दसवीं पास
उम्मीदवार को एमबीबीएस होना अनिवार्य है। पदों के लिए 32 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और यह उम्र 1 अगस्त 2019 के आधार पर तय की जाएगी।
पढ़ें- सैनिक स्कूल में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवार बिना फीस का भुगतान किए यहां अप्लाई कर सकते हैं। फीस का भुगतान डेबिट-क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, सहायक प्रोफेसर के 47 पदों पर भर्ती.. देखिए डिटेल
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 मई 2019