नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की एनडीए/ एनए 2 परीक्षा अब निर्धारित तिथि को नहीं होगी। संघ लोक सेवा आयोग(Union Public Service Commission) ने कोरोना मामलों के कारण इस परीक्षा के स्थगित करने के साथ ही परीक्षा के नई तिथि भी घोषित कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 5 सितंबर 2021 को होना था। इस संबंध में आयोग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
ये भी पढ़ें : गोवा जाने के लिए जुलाई तक करना होगा इंतजार, इसके बा…
आयोग की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र में भी बदलाव करने का अवसर दिया जाएगा, इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया गया है, जिसकी मदद से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं, परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 75 कर दी गई है, पहले इनकी संख्या 41 थी।
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं पास की हो, वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं।
ये भी पढ़ें : इन स्वास्थ्य वर्कर के वेतन में बढ़ोत्तरी की घोषणा, इस राज्य सरकार …
UPSC NDA/NA 2 2021: ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
-ऑनलाइन एप्लीकेशन सेक्शन में दिये गए लिंक UPSC NDA/NA Exam 2021 पर क्लिक करें।
-एप्लीकेशन फॉर्म दो चरणों में भरा जाएगा, पहले उम्मीदवार को रजिस्टर करना होगा खुद को और फिर उसके बाद फॉर्म भरना होगा।
-दिये गए निर्देशों के अनुसार सावधानीपूर्वक फॉर्म भरें।
-ऑनलाइन फीस भरें।
ये भी पढ़ें : Last date of admission in schools : 15 अगस्त तक होगा स्कूलों में एड…
यह हैं महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 9 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 29 जून 2021
परीक्षा की तिथि – 14 नवंबर 2021
अधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in