नगरपालिका परिषद की बैठक में हंगामा, बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे थे कांग्रेस पार्षद, नपाध्यक्ष से हुआ विवाद | Uproar in municipal council meeting, congress councilors arrived with bottle of dirty water, dispute with the president

नगरपालिका परिषद की बैठक में हंगामा, बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे थे कांग्रेस पार्षद, नपाध्यक्ष से हुआ विवाद

नगरपालिका परिषद की बैठक में हंगामा, बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे थे कांग्रेस पार्षद, नपाध्यक्ष से हुआ विवाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: May 4, 2020 4:06 pm IST

कोरिया। जिले की मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ, यहां विधायक प्रतिनिधि व कांग्रेस पार्षद अनिल प्रजापति बोतल में गंदा पानी लेकर बैठक में पहुंचे थे, उन्होने शहर में एक सप्ताह से गंदा पानी सप्लाई होने का मुद्दा उठाया जिसके बाद यहां अध्यक्ष से उनकी बहस हो गई।

ये भी पढ़ें :एक ही परिवार के 5 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा कुल संक्रमितों का आंकड़ा

मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका परिषद की बैठक में हंगामे का कारण यह था कि कांग्रेस पार्षद अनिल प्रजापति ने कांग्रेस की ही नगरपालिका अध्यक्ष पर सवाल उठाए, गंदे पानी की सप्लाई और एलम नही होने को लेकर उनका विवाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल से हो गया। इस बीच नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और पार्षद के बीच में जमकर बहस हुई।जिसके बाद अध्यक्ष ने पार्षद को बैठक से बाहर जाने के लिए कहा, साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष ने विधायक और संघठन से पार्षद की शिकायत करने की बात कही।

ये भी पढ़ें : रायपुर के बाद जगदलपुर में भी मिला एक कोरोना मरीज, रैपिड टेस्ट किट स…

इस मामले में प्रभा पटेल ने कहा कि अनिल प्रजापति अध्यक्ष बनना चाह रहे थे नही बन पाने के कारण अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष के खिलाफ ऐसा कर रहे हैं। अनिल प्रजापति ने इस पर कहा कि वे कांग्रेस के पार्षद जरूर हैं पर शहर के विकास और जनहित के मुद्दे को वह उठाते रहेंगे। अनिल प्रजापति का साथ निर्दलीय श्याम सुंदर पोद्दार के अलावा भाजपा के सरजू यादव ने भी देते हुए अपनी बात कही। जबकि प्रभा पटेल के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी और पार्षद नागेंद्र जायसवाल ने परिषद का पक्ष रखा।

ये भी पढ़ें : लॉक डाउन के बीच भूपेश कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है…