सामान्य सभा की बैठक में हंगामा, सांसद प्रतिनिधि से बोले पार्षद-'आपको फाइल मंगवाने का अधिकार नहीं..सम्मान के लिए बुलाया गया' | Uproar in general meeting, councilor spoke to MP representative

सामान्य सभा की बैठक में हंगामा, सांसद प्रतिनिधि से बोले पार्षद-‘आपको फाइल मंगवाने का अधिकार नहीं..सम्मान के लिए बुलाया गया’

सामान्य सभा की बैठक में हंगामा, सांसद प्रतिनिधि से बोले पार्षद-'आपको फाइल मंगवाने का अधिकार नहीं..सम्मान के लिए बुलाया गया'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: August 26, 2020 3:49 pm IST

कोरिया। नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ की सामान्य सभा की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब सांसद प्रतिनिधि राजकुमार जैन ने सीएमओ को बैठक में पार्षदों द्वारा पार्षद निधि से बिना जानकारी काम हो जाने और पैसा निकाल लिए जाने की बात पर फ़ाइल मंगवा लेने की बात कही। राजकुमार जैन के इतना कहते ही जल विभाग के प्रभारी पार्षद नागेंद्र जायसवाल ने यह कहकर विरोध किया कि फ़ाइल मंगवाने की बात कहने का अधिकार नहीं है केवल सम्मान के लिए बैठक में बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा कार्यवाही: मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र की गलत नीतियों से बढ़ा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री बोल…

बस इसी बात पर बहस शुरू हो गई और विवाद बढ़ने पर राजकुमार जैन बैठक से बाहर जाने लगे जिन्हें पार्षदों ने रोककर वापस बैठाया। बैठक में पार्षदों ने पार्षद निधि से होने वाले काम की जानकारी देने और बिल भुगतान के पहले नोटशीट में दस्तखत करवाये जाने की बात सीएमओ से कही । सीएमओ हरदयाल रात्रे के नोटशीट पर दस्तखत नहीं करवाए जाने की बात पर भी बहस हुई।

ये भी पढ़ें: होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए संख्या-सीमा की बंदिश खत्म, स्वास्थ्य …

परिषद की बैठक में शहर के विकास और समस्याओं से जुड़े चौबीस एजेंडों पर चर्चा हुई जिसमें पार्षदों से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया। बैठक में सब्जी मंडी की दुकानों का मामला भी गर्माया रहा । दुकानदारों द्वारा 5 साल से किराया नहीं देने और बिना अनुमति निर्माण कार्य किये जाने पर सवाल खड़े हुए। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी के अलावा पार्षदगण मौजूद थे ।

ये भी पढ़ें: डॉ.लक्ष्मीशंकर निगम बने शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पहले कु…

 
Flowers