नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड टेक्नीशियन (लाइन) के 4,102 पदों पर भर्ती करने वाला है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा के साथ ITI में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, हाईकोर्ट में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
1 जनवरी 2019 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकमतम आयु 40 साल होनी चाहिए। आवेदन फीस 1000 रुपये रखी गई है। वहीं आरक्षित वर्ग को 700 रुपये फीस देनी होगी।
पढ़ें- बीएसएफ करेगा 1072 पदों पर भर्ती, पे स्केल- 25,500 से 81,100 आईटीआई.
आवेदन की विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा चुने गए उम्मीदवारों को 27200 से 86100 रुपये पे-स्केल दिया जाएगा।