नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में जहां एनडीए को बड़ी जीत मिलती दिखाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस गठबंधन के साथ भी मिलकर सरकार बनाती नजर नहीं आ रही है। इस बीच यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के महासचिव और प्रभारियों की बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें- घर के पूर्व ड्राइवर ने बच्चे को किया अगवा, फिरौती में मांगे 3 करोड़,…
सोनिया गांधी के घर ये बैठक चल रही है । बैठक में कांग्रेस के महासचिव और प्रभारी मौजूद हैं। बैठक में परिणाम के बाद की हर स्थितियों को लेकर चर्चा किए जाने की खबर है। इसके पहले सभी विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मिलकर ईवीएम के पचास प्रतिशत परिणामों को वीवीपीएट पर्चियों से मिलाने की मांग की थी। भारत निर्वाचन आयोग ने विपक्ष की ये मांग ठुकरा दी है। निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद
और मतगणना के पहले ये बैठक अहम मानी जा रही है।