ग्वालियर: जिले के जलालपुर इलाके से यूपी पुलिस पर बदमाशों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और अपने गिरफ्तार साथी को लेकर फरार हो गए। वहीं, इस घटना के बाद यूपी पुलिस की टीम ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: आज भी नए कोरोना मरीजों से अधिक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या, 195 की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मामला हजीरा थाना क्षेत्र के जलालपुर का है, जहां बदमाशों ने यूपी पुलिस की टीम पर हमला कर 10 हजार के इनामी सौरव भदौरिया को छुड़ाकर फरर हो गए। बताया जा रहा है कि अरविंद भदोरिया पर हत्या और लूट का मामला दर्ज है और वह साल 2010 से फरार था। वह लंबे समय से शहर में नाम बदलकर रह रहा था।
Follow us on your favorite platform: