रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक और सराहनीय पहल की है। मेरठ निवासी विकास कुमार सिंह के परिजनों ने यूपी पुलिस के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस को ट्वीट कर जानकारी दी कि भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत विकास कुमार सिंह का भिलाई में आकस्मिक निधन हो गया है।
पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24…
लॉकडाउन के दौरान परिजनों को इतने दूर आ पाना संभव नहीं दिख रहा था। इसलिए उन्होंने ट्विटर पर छत्तीसगढ़ पुलिस से विकास कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से मेरठ उनके घर भिजवाने का अनुरोध किया।
बीती रात @Uppolice के माध्यम से भिलाई में कार्यरत श्री विकास कुमार के परिजन ने उनके पार्थिव शरीर को मेरठ पहुँचाने का आग्रह किया था। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी के निर्देश पर एसएसपी दुर्ग श्री अजय यादव ने तत्काल सभी औपचारिकताएं पूरी करवाकर एम्बुलेंस से शव मेरठ रवाना कराया। https://t.co/lUEq6SrB3G pic.twitter.com/8fENdpRdzZ
— chhattisgarh Police (@CG_Police) April 19, 2020
जिससे कि वे गृह नगर में अंतिम संस्कार कर सकें। शनिवार देर रात जानकारी मिलते ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने दुर्ग एसएसपी अजय यादव को पार्थिव शरीर परिवार के पास मेरठ पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा।
पढ़ें- मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 101 लोगों को दबोचा, सरकार ने दिए जां..
रात में ही एसएसपी यादव ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सुबह जल्दी से जल्दी सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव मेरठ रवाना किया जाए।
पढ़ें- प्रदेश में आज इन चीजों पर मिलेगी आंशिक छूट, ये सेवाएं रहेंगी बंद, नियमों की अनदेखी हुई तो खत्म हो…
सुबह सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही दुर्ग पुलिस ने एम्बुलेंस उपलब्ध कराई और रास्ते मे पड़ने वाले सभी राज्यों के लिए यात्रा अनुमति प्रदान करते हुए शव को मेरठ के लिए रवाना किया। डीजीपी अवस्थी ने दुर्ग एसएसपी और पुलिस के तत्काल संवेदनशील कार्य की प्रशंसा की है।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
13 hours ago