इस बार ​बिना परीक्षा दिए ही पास हो जाएंगे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र, कोरोना वायरस से बचाव के लिए बड़ा फैसला | up government to promote students of class 1 to 8 of government primary schools without holding exams

इस बार ​बिना परीक्षा दिए ही पास हो जाएंगे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र, कोरोना वायरस से बचाव के लिए बड़ा फैसला

इस बार ​बिना परीक्षा दिए ही पास हो जाएंगे कक्षा 1 से 8 तक के छात्र, कोरोना वायरस से बचाव के लिए बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: March 18, 2020 4:04 pm IST

उत्तर प्रदेश: कोरोनावायरस को लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 8160 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 203,562 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 152 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी और 135 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकर ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को परीक्षा पास किया जाएगा। प्राथमिक स्कूलों में परीक्षाएं 23 से 28 मार्च के बीच आयोजित की जानी थीं। ज्ञात हो कि सरकार ने ऐसा फैसला कोरोनावायरस से बचाव को लेकर लिया गया है।

Read More: 11 साल की पीड़िता ने 27 हफ्ते का गर्भ गिराने मांगी अनुमति, असाधारण केस पर हाईकोर्ट ने दिया शासन को बड़ा आदेश

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा रेणुका कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को अगली कक्षाओं में बिना परीक्षा दिए प्रोमोट किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी स्कूलों को 02 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।

Read More: कोरोनावायरस से बचाव के लिए EPFO ने शुरू की नई सुविधा, फोन या ईमेल पर मिलेगी सभी जानकारी, अपने परिवार और दोस्तों को शेयर जरूर करें

गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने सभी शै​क्षणिक संस्थानों सिनेमाघरों, मॉलिटप्लेक्सों और पर्यटकों के स्थानों को 2 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की गई थी। वहीं, सरकार ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम प्रोटोकॉल को लागू कर दिया है। प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं को भी 2 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Read More: कोरोना वायरस का असर, डोंगरगढ़ के बाद अब भोरमदेव मंदिर में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध