नई दिल्ली: हाथरस में हुई घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन सहित कई नेताओं के साथ पुलिस की बदसलूकी ने इस मामले की आग को और हवा दे दी है। देश के कई राज्यों में यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली में भी आज सीएम अरवींद केजरीवाल सहित कई बड़े नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसी मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य अधिकारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाथरस की घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। साथ ही एसपी और डीएसपी का नार्को टेस्ट करवाने का निर्देश दिया गया है।
Read More: उत्तर प्रदेश में हर 5 घंटे में एक नाबालिग बच्ची हो रही रेप का शिकार, हर दो दिन में हत्या
बता दें कि इसस पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है।
#Hathras case- Narco polygraph tests of SP and DSP to also be conducted: UP Chief Minister’s Office https://t.co/MMYQhcJIYK
— ANI (@ANI) October 2, 2020
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
1 hour ago