लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को मंगलवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया। कानून मंत्रालय के विधायी विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति ने 1984 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी पांडेय को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है। बता दें कि अनूप चंद्र पांडे अगस्त 2019 में यूपी के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में सुनील अरोड़ा का कार्यकाल 12 अप्रैल को पूरा हो गया था। इसके बाद से निर्वाचन आयुक्त का एक पद खाली था। सुशील चंद्रा सीईसी हैं, जबकि राजीव कुमार अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
अनूप चन्द्र पांडे चुनाव आयुक्त बनाये गये। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव पांडे 1984 बैच के IAS अधिकारी हैं।@Anupchandra_IAS @ECISVEEP #electioncommission #utttarpradesh pic.twitter.com/UGX9Qgx303
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) June 8, 2021
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
4 hours ago