बेखौफ लुटेरों ने अकाउंटेंट से 4 लाख लूटे, अन्य वारदात में पुलिस बनकर सराफा व्यवसायी को लगाया चूना | Unscrupulous robbers looted 4 lakhs from accountants In another incident, looted bullion businessman by becoming police

बेखौफ लुटेरों ने अकाउंटेंट से 4 लाख लूटे, अन्य वारदात में पुलिस बनकर सराफा व्यवसायी को लगाया चूना

बेखौफ लुटेरों ने अकाउंटेंट से 4 लाख लूटे, अन्य वारदात में पुलिस बनकर सराफा व्यवसायी को लगाया चूना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: September 22, 2019 3:06 am IST

खरगोन। मध्यप्रेदश में लुटेरों बेखौफ हैं। खरगोन में जहां पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट से दो नकाबपोश बाइक सवारों ने 4 लाख रुपए लूट लिए तो वहीं कटनी में सराफा व्यापारी से नकली पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर लूट को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें- हनी ट्रैप मामले में सामने आई पुलिस की बड़ी लापरवाही, हिरासत में रात…

बताया जा रहा है कि खरगोन से सटे जैतापुर पुलिस चौकी के तहत आने वाले गोपालपुरा में मौजूद पेट्रोल पंप का मुनीम संचालक के ऑफिस में रकम जमा करवाने जा रहा था तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद खरगोन पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका.

ये भी पढ़ें- हनी ट्रैप में चौकाने वाला खुलासा, आरोपी महिला को पूर्व सीएम ने दिलव…

वहीं कटनी में बड़वारा थाने के तहत आने वाले गांव रोहनिया निवासी सराफा कारोबारी पुरुषोत्तम सोनी शनिवार की शाम अपना काम निपटा कर गांव वापस लौट रहा था, तभी गर्ग चौराहा के पास तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोका, आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अवैध हथियार की तलाशी के नाम पर बैग की तलाशी ली और तलाशी के बाद कुछ ना मिलने की बात कहकर उसे जाने को कहा। कुछ देर बाद पुरुषोत्तम ने जब अपना बैग तलाशा तो उसमें रखें सोने के जेवर गायब थे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/LcOiLurv4Sw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers