नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में सीबीआई ने बयान दर्ज करावाते हुए बताया कि विधायक कुलदीप सेंगर पर लगाए गए आरोप सही है। सेंगर ने ही पीड़िता से रेप किया है। सीबीआई ने चार्जशीट में विधायक सेंगर के खिलाफ दर्ज किए गए आरोपों को दोहराते हुए कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता के आरोप सही हैं। विधायक कुलदीप सेंगर ने अपने सहयोगी शशि सिंह के साथ मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था।
गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को उत्तर प्रदेश से दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्टठ किया गया है। वहीं बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जल्द सुनवाई का आदेश दिया था। फिलहाल दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। इसी के तहत बुधवार को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 9 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था।
Read More: नान घोटाला मामले में बड़ा खुलासा, पूर्व MD के PA ने कहा- इन दो IAS अफसरों के थे 20 लाख
इधर पीड़िता को भी इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया है। कोर्ट ने सीबीआई को एम्स के आस-पास पीड़िता के परिवार वालों के रहने की उचित व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सीबीआई से गवाहों की सुरक्षा पर सील बंद रिपोर्ट मांगी गई थी।
Read More: कलेक्टर के पास पहुंचकर कंप्यूटर ऑपरेटर बोला- मुझे आत्महत्या करने की अनुमति चाहिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DewSpFYY2Qs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>