अनलॉक : 7 जून से कई तरह की सुविधाएं की गई बहाल, किराना दुकान 5 दिन खुलेंगी, निजी ऑफिस को खोलने की अनुमति | Unlocked: Many facilities have been restored from June 7 Grocery shop will open for 5 days permission to open private office

अनलॉक : 7 जून से कई तरह की सुविधाएं की गई बहाल, किराना दुकान 5 दिन खुलेंगी, निजी ऑफिस को खोलने की अनुमति

अनलॉक : 7 जून से कई तरह की सुविधाएं की गई बहाल, किराना दुकान 5 दिन खुलेंगी, निजी ऑफिस को खोलने की अनुमति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: June 6, 2021 4:35 pm IST

इंदौर। क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक के बाद अनलॉक पर बड़ा फैसला किया गया है। कल यानि 7 जून से कई तरह की सुविधाएं बहाल की गई हैं। नए निर्देशों के मुताबिक इंदौर की चोइथराम मंडी में आगामी आदेश तक सिर्फ प्याज मिलेंगे। अनाज मंडियों में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर खरीदी- बिक्री करनी होगी।

Read More News:  बच्ची का मोदी से कम होमवर्क दिए जाने का आग्रह, सिन्हा ने दिया नीति

देखें क्या खुलेगा-

होटल और रेस्टोरेंट  होम डिलीवरी कर सकेंगे ।
खेरची किराना दुकानें अब सोमवार से शनिवार तक खुलेंगी।
थोक बाजारों की किराना दुकान  5 दिन खुलेंगी।
निर्माण कार्य सप्ताह में 6 दिन किए जा सकेंगे।
मोटर पम्प रिपेयरिंग दुकानें खुलेंगी।
स्टेशनरी, थोक कॉपी किताबों की दुकान 5 दिन खुलेंगी।
सीए, सीएस, टैक्स कंसल्टेंट, व्यापारियों, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट के ऑफिस एवं गोडाउन खुलेंगे।

कलेक्टर मनीष सिंह ने अनलॉक को लेकर नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

 
Flowers