इंदौर। कोरोना काल में बेपटरी हुए शिक्षण सत्र को पटरी पर लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है..उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद यूनिवर्सिटी को वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन कराने के निर्देश जारी हो गए हैं, कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए परीक्षा कराना यूनिवर्सिटी के लिए माथापच्ची का सबब बनते जा रहा है.. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए विवि को तकरीबन 30 फीसदी परीक्षा केंद्र को बढ़ाना होगा।
read more: 10वीं-12वीं बोर्ड कक्षाओं के लिए 10 फरवरी से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एक्जाम, बा…
दरअसल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए की वार्षिक परीक्षा जल्द करानी है..यूनिवर्सिटी से संबद्धता रखने वाले 280 कॉलेज के 2 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल होंगे…उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ ही इंदौर के अलावा धार, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर जैसे ज़िले में निजी और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, कई ऐसे कॉलेज भी होंगे, जिन्हे पहली बार निजी केंद्रों पर परीक्षा करानी होगी।
read more: पुराने सिस्टम से होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने…
वर्तमान में यूनिवर्सिटी तकरीबन 100 परीक्षा केंद्रों में ही अपना काम चला लेती थी, लेकिन इस बार 130 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों की आवश्यकता पड़ेगी..रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू कर दी है, फरवरी तक वार्षिक परीक्षाओं की रूपरेखा यूनिवर्सिटी को बनाना है, लेकिन ये किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vISLvjjMZNU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>