सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने के साथ बढ़ी छात्रों की टेंशन | University issued notification for semester examinations, increased students' tension with online application process

सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने के साथ बढ़ी छात्रों की टेंशन

सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने के साथ बढ़ी छात्रों की टेंशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : July 25, 2020/11:51 am IST

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आए नोटिफिकेशन ने हजारों छात्रों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। जी हां कोरोना के चलते मई जून महीने में होने वाली पी जी की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन करने नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पी जी के अलग अलग कोर्सों के लिए आयोजित होने वाली फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2020: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंप…

यहां सेकेंड सेमेस्टर के लिए भी छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, हालांकि सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित नहीं होगी, बल्कि इंटरनल असेसमेंट, पूर्व की परीक्षा और असाइमेंट बेस इन तीनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। जो अब तक तय नहीं हो पाया है, पी जी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शुरु हुई ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जो कि अगले महीने अगस्त तक चलेगी।

ये भी पढ़ें: 12वीं, ITI से स्नातक पास युवाओं के लिए बीज निगम में निकली बंपर भर्त…

प्रदेश सहित अलग अलग राज्यों के लगभग 40 हजार छात्र एम ए, एम एस सी ,एम कॉम और बी पी एड सहित 20 से ज्यादा अलग अलग पी जी कोर्सों के लिए आवेदन करेंगे। यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक सितंबर अंत में पीजी सेमेस्टर की परीक्षाएं करानी है, जिसको लेकर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तैयारियां तो शुरु कर दी हैं लेकिन इस बीच ये नोटिफिकेशन ऐसे छात्रों के लिए मुसीबत बन गया है, जो बाहरी राज्यों से आकर यहां पढ़ाई कर रहे थे और कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ से बाहर हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 16,278 शिक्षाकर्मियों का संविलियन, शिक्षा विभाग ने जारी क…

जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होता जा रहा है उस बीच बाहरी राज्यों से छात्रों का प्रदेश में आना मुश्किल है जिसकी वजह से छात्रों को अब चिंता सता रही है कि आखिर वह परीक्षा में कैसे शामिल होंगे। तो वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि परीक्षाओं की तिथि अभी तक स्पष्ट नहीं है फिलहाल केवल आवेदन लिए जा रहे हैं, राज्य शासन से निर्देश आने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।