नई दिल्ली: लॉक डाउन के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों अगले शैक्षणिक सत्र के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 2 समितियों की स्थापना की है। इनमें एक प्रोफेसर आरसी कुहाड़ की अध्यक्षता में जिन्हें परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर से संबंधित मुद्दों को देखने की जिम्मेदारी दी गई थी और एक अन्य नागेश्वर राव की अध्यक्षता में जो ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने से संबंधित है।
Read More: जबलपुर में आज 16 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब यहां कुल मरीजों की संख्या 59
दोनों समितियों ने अपनी रिपोर्ट यूजीसी को सौंप दी है और इस पर यूजीसी की बैठक में चर्चा की जाएगी और निर्णय के आधार पर, आयोग अगले सप्ताह शैक्षणिक सत्रों के साथ-साथ अगले शैक्षणिक सत्र के लिए किए जाने वाले उपायों पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दिशानिर्देश/सलाह जारी करेगा।
Both committees have submitted their report to UGC&it’ll be discussed in UGC meeting&based on the decision, Commission will issue Guidelines/Advisories,next week, to Universities&Colleges on measures to be taken for current academic session as well as next academic session: UGC https://t.co/tjsUXHXsFW
— ANI (@ANI) April 25, 2020