मुंबई। कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में सब कुछ ठप पड़ा है। घरों में कैद कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने खतरे के देखते हुए शादी टाल दी। वहीं कई परिवार ऐसे भी जो बिना बारात के ही कुल लोगों की मौजूदगी में शादी कर रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र में हुई एक अनोखी शादी ने जमकर खुर्खियां बटोरी है।
Read More News:अमिताभ बच्चन ने सभी को दी बर्थडे की बधाई, बोले- स्पेशल दिन है आज.. ऐसा 1,000 सालों में एक
बता दें कि देश के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज हुए हैं। इस बीच यहां लॉकडाउन के नियमों के तहत कपल ने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। दरअसल धुले जिले के शिरपुर तहसील में बुधवार को 29 साल के लड़के और 19 साल की लड़की का विवाद हुआ। लेकिन उनकी हाइट थी 4 फीट और 3 फीट। जिसके बाद से ही यह विवाह लोगों की जुबान पर चढ़ गया।
Read More News: पंजाब के होशियारपुर में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित
धुले जिले के शिरपुर तहसील में यह विवाह पूरी रश्मों के साथ हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। 29 साल के झामरु राजेंद्र कोली और 19 साल की नयना के बीच हुई। दूल्हा बना झामरु दसवीं तक पढ़ा है तो वहीं दुल्हन नयना बारहवीं तक पढ़ी-लिखी है।
Read More News:बिग बी ने ऋषि की याद में शेयर की पुरानी तस्वीरें, घायल होने पर भी अटेंड की थी शादी
महिला ने खोला पति के नपुंसक होने का राज, विवाहिता…
16 hours agoबीवी की मौत के बाद बहन को बुला लिया अपने…
4 days ago