एक ही जमीन को चार बार 4 लोगों को बेचने का अनोखा मामला, 12 लोग गिरफ्तार, ऐसे किया पुलिस ने खुलासा | Unique case of selling the same land to 4 people four times, 12 people arrested, this is how police revealed

एक ही जमीन को चार बार 4 लोगों को बेचने का अनोखा मामला, 12 लोग गिरफ्तार, ऐसे किया पुलिस ने खुलासा

एक ही जमीन को चार बार 4 लोगों को बेचने का अनोखा मामला, 12 लोग गिरफ्तार, ऐसे किया पुलिस ने खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : October 3, 2019/12:03 pm IST

कोरिया। मनेंद्रगढ़ पुलिस ने 9 पुरूष और 3 महिला सहित 12 लोगों को एक जमीन को चार लोगों को बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने पटवारी की मिली भगत से जालसाजी करके इस कार्य को अंजाम दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इन सभी 12 लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें —  इंटर स्टेट बस टर्मिनल प्रोजेक्ट अधर में, सरकार के नाम पर नहीं है जमीन, मठ ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ये पूरा मामला मनेंद्रगढ़ शहर से लगे ग्राम पंचायत चौघड़ा का है। पुलिस ने बताया कि देवप्रिया एक्का की रिपोर्ट पर मामले की जांच की गई, सन 2017 में जमीन मालिक द्वारा उसी जमीन को दूसरे व्यक्ति सन्तोष और फिर कैलाश और फिर सुरेश को बेची गई । दिनांक 2.9.2019 को उपनिरीक्षक साकेत बंजारे के द्वारा जमीन संबंधी धोखाधड़ी कर बिक्री करने के कारण थाना मनेंद्रगढ़ में इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आज इन्हे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें — अमेरिका का दावा, भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/L2OH0129NHU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>