ससंदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा- वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता हटाना ऐतिहासिक फैसला | Union Secretary Vikas Upadhyay welcomed the decision of the Modi government, said - Historical decision to remove age obligation for vaccination

ससंदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा- वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता हटाना ऐतिहासिक फैसला

ससंदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार के फैसले का किया स्वागत, कहा- वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता हटाना ऐतिहासिक फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: April 19, 2021 4:59 pm IST

रायपुर: मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का ऐलान कर दिया है। 1 मई से शुरू होने वाले इस चरण में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर चौतरफा आवाज उठ रही थी और मैं इसके लिए मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करता हूं। यह पूरे देश की जीत है।

Read More: आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था पहला उपग्रह आर्यभट्ट, पढ़ें 19 अप्रैल का इतिहास

विकास उपाध्याय ने कहा कोरोना महामारी को रोकने वैक्सीनेशन के अलावा और कोई कारगर उपाय नहीं दिख रहा है। केन्द्र सरकार ने एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान के अपने तीसरे चरण में दाखिल होने के साथ ही 18 वर्ष के आयु के सभी को टीकाकरण की मंजूरी दे कर वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसका दायरा जैसे बढ़ेगा हम आधी आबादी में पहुंचने के बाद सुरक्षित हो जाएंगे। अभी तक 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लेने की इजाज़त दी गई थी जिसकी बाध्यता अब नहीं रहेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में तीन दिनों के भीतर 35 हजार कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जानिए किस जिले में कितने संक्रमि

 
Flowers