नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर आए हैं और तीसरा स्थान प्रतिभा वर्मा का रहा है।
Read More News: प्रदेश की राजाधानी में आज से लॉकडाउन खत्म, रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जिम- योग संस्थान खोलने पर आज होगा फैसला
यूपीएससी ने केंद्रीय सेवाओं समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए सितंबर-अक्टूबर में हुई सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2019 के नतीजे आज घोषित किए हैं।
FR-CSE-2019-040820-ENG by दीपक दिल्लीवार on Scribd
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित। pic.twitter.com/tKUHRzLz8r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2020
Read More News: प्रदेश में भारी वित्तीय संकट, वेतन- पेंशन दिए जाने के पड़े लाले ! लॉकडाउन ने बढ़ाई मुसीबत
यूपीएससी की परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवार पास हुए हैं। रिजल्ट में अगर किसी प्रकार की समस्या आती है, तो छात्र अपना आवेदन 15 दिन के भीतर कर सकते हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के 304 उम्मीदवार, ओबीसी श्रेणी के 251 उम्मीदवार, एससी श्रेणी के 129 उम्मीदवार, EWS श्रेणी के 78 उम्मीदवार और एसटी श्रेणी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। वहीं उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी उम्मीदवारों के अंकों की घोषणा भी जल्दी की जाएगी।
Read More News: भारत में ट्रायल होगी ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन, दी गई मंजूरी