रायपुर: केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद केरोसिन का उपयोग करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार ने केरोसीन के कोटे में 38 फीसदी कटौती की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केरोसीन के कोटे में बढ़ोतरी करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। बता दें इससे पहले केंद्र सरकार ने चांवल के कोटे में कटौती की थी, जिसका असर प्रदेश में चल रहे दाल-भात केंद्रों में देखा गया।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पहली तिमाही में छत्तीसगढ़ को 28764 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन किया था, लेकिन दूसरी तिमाही के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने 17880 किलोलीटर आबंटन तय किया है। देखा जाए तो पहली तिमाही और दूसरी तिमाही के आबंटन के आंकड़े में 38 फीसदी का अंतर है।
<iframe width=”1019″ height=”573″ src=”https://www.youtube.com/embed/eHgdVU4Lid8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>