अंबिकापुर। जशपुर क्षेत्र से भाजपा नेता युद्धवीर सिंह जूदेव की नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि प्रदेश के पहले चुनाव में दिलीप सिंह जूदेव ने मूछों पर दांव लगाया था, और जूदेव ने भाजपा की सरकार बनाई थी, युद्धवीर 10 साल विधायक रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ता नाराज जरूर हो सकता है, उन्हे नाराजगी दिखाने का अधिकार है लेकिन जूदेव परिवार का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में कभी नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें:प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, अब 31 तक कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि हाल ही में युद्धवीर सिंह जूदेव ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएम भूपेश बघेल अच्छा काम कर रहे हैं। साथ में उन्होेंने यह भी कहा कि डॉ रमन सिंह ने भी अच्छा काम किया था। जूदेव ने यह भी कहा कि बात यदि छत्तीसगढ़िया की जाए तो वर्तमान सरकार की भी बहुत सारी नाकामियां है, लेकिन सरकार के मंत्री और वरिष्ठ नेताओं का पालन पोषण यहीं हुआ है और वे माटी से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें: सूरजपुर को हाईटेक बस स्टैंड की सौगात, सीएम बघेल ने किया लोकार्पण
कांग्रेस हमेशा यह आरोप लगाती रही है कि सत्ता से हटने के बाद बीजेपी में अंतर्कलह की स्थिति है, कई भाजपा नेता पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं भाजपा इन आरोपों को नकारती रही है। युद्धवीर सिंह जूदेव की नाराजगी के बाद से यह कयास लगाए जाते रहे है कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालाकि जूदेव ने इन खबरों पर कभी मुहर नहीं लगाई।