केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के स्वच्छता दी​दीओं की प्रशंसा की, सीएम भूपेश ने भी रिट्वीट कर कहा 'वास्तव में प्रेरणा दायक... | Union Minister praised Cleanliness Diyas of Chhattisgarh, CM Bhupesh also maintained that 'really inspiring ...

केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के स्वच्छता दी​दीओं की प्रशंसा की, सीएम भूपेश ने भी रिट्वीट कर कहा ‘वास्तव में प्रेरणा दायक…

केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ के स्वच्छता दी​दीओं की प्रशंसा की, सीएम भूपेश ने भी रिट्वीट कर कहा 'वास्तव में प्रेरणा दायक...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: April 12, 2020 2:09 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि स्वच्छता दी​दी​ओं को योगदान वास्तव में प्रेरणा दायक है। प्रदेश में ऐसी कई प्रेरणा देने वाली कहानियां हैं। सीएम ने लिखा ‘वास्तव में प्रेरणादायक …छत्तीसगढ़ में दान की कई प्रेरक कहानियां हैं। मैं उन सभी को सैलूट करता हूं।

ये भी पढ़ें:12 बांग्लादेशी जमातियों पर FIR दर्ज, जमातियों के साथ दो ट्रांसलेटर भी शामिल

दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्ववीटर हैंडल पर कुछ दान की स्टोरीज शेयर करते हुए लिखा ​था कि ‘असाधारण भारतीयों के असाधारण कृत्य’ केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि ‘जब वे अपशिष्ट प्रबंधन की बात करते थे तब वे अनुकरणीय थी। अब छत्तीसगढ़ के घरघोड़ा शहर के ये प्रेरणादायक स्वच्छता दीदी COVID19 के खिलाफ लड़ाई के लिए सीएम राहत कोष में एक दिन का मानदेय दान करके बेहतर काम कर रही हैं।’

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, प्रदेश में अब 21 एक्टि…

इसी ट्वीट को सीएम भूपेश बघेल ने​ रिट्वीट करते हुए बताया कि ऐसी ही कई ऐसी प्रेरक स्टोरी हैं।

 
Flowers