अंबिकापुर: सरगुजा के कोतवाली पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने पत्र जारी कर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेणुका सिंह ने कहा है कि पुलिस ने युवक हत्या कर अब इसे आत्म्हत्या का का रूप देने का प्रयास कर रही है। रेणुका सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Read More: 108-102 कर्मचारियों का वादा निभाओ रैली, टीएस सिंहदेव बोले- ऐसा कोई आश्वासन ही नहीं दिया
वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी इस पूरे मामले में पुलिस कर्मियों के द्वारा संदेही युवक की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिए जाने का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। भाजपा ने यह भी कहा है कि 3 सदस्य टीम बनाकर इस मामले की जांच की जाएगी।
दरअसल बीते दिन अंबिकापुर के कोतवाली पुलिस के अभिरक्षा से फरार होकर चोरी के एक संदेही ने आत्महत्या कर ली थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए सरगुजा आईजी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। लेकिन भाजपा का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिसकर्मियों ने संदेही युवक को आमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। अब इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।