केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने​ किया भिलाई स्टील प्लांट का निरीक्षण, कर्मचा​रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने दिए निर्देश | minister faggan singh kulaste, durg bhilai news, Union Minister of State for Steel inspects Bhilai Steel Plant, directs to improve safety of workers

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने​ किया भिलाई स्टील प्लांट का निरीक्षण, कर्मचा​रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने दिए निर्देश

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने​ किया भिलाई स्टील प्लांट का निरीक्षण, कर्मचा​रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: August 10, 2019 11:20 am IST

भिलाई। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (minister faggan singh kulaste) भिलाई पहुंचे है। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह पहली बार भिलाई पहुंचे जहां दुर्ग सांसद विजय बघेल (durg mp vijay baghel) ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल और केंद्रीय राज्य मंत्री ने भिलाई निवास के गार्डन में वृक्षारोपण कर बीएसपी के सभी विभागों का भ्रमण किया ।

read more : महिला एसआई प्रियंका मेहरा का रिश्वत मांगने वाला वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड.. देखिए

बता दें कि लोकसभा सत्र समापन के बाद केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज भिलाई पहुंचे जहां उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी विभागों का दौरा किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की और कर्मचारियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन पहले मैं बीएसपी के सभी अधिकरियों और सीईओ अनिर्बान दास से चर्चा कर सभी समस्याओं को जानना चाहता हूँ। वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते ने बीएसपी में लगातार हो रहे हादसे के बाद बीएसपी प्रबन्धन को संयंत्र में बेहतर सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। (bhilai latest news)