सोलापुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चक्कर आने लगा, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रगान छोड़कर बैठना पड़ गया। गडकरी के एक सहायक ने बताया कि गले में संक्रमण की वजह से उन्होंने एंटीबायोटिक की गोली ली थी, जिसके चलते उन्हें चक्कर आ गया था। फिलहाल गडकरी की हालत ठीक है।
दरअसल सोलापुर के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान गडकरी को अचानक चक्कर आने लगा। इस दौरान अपनी बाईं तरफ झुके और फिर उनके पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें सहारा दिया जिसके बाद वह बैठ गए। इसके बाद तत्काल स्थानीय ने गडकरी की जांच की।
सहायक ने कहा, उन्हें एंटीबायोटिक के रिएक्शन की वजह से हरारत और बेचैनी महसूस हो रही थी। जांच के बाद चिकित्सक ने पुष्टि की कि उनका रक्तचाप और रक्त शर्करा स्तर सामान्य है।
गडकरी के सहायक ने आगे कहा, उनके गले में संक्रमण था और उन्होंने बुधवार शाम एंटीबायोटिक की कहीं ज्यादा कड़ी डोज ले ली थी। डॉक्टरों ने हमें बताया कि आज चक्कर उसी की वजह से आ रहे थे। डॉक्टरों ने हमें उनकी सेहत के लिये परेशान नहीं होने को कहा है। वह अपना दौरा जारी रखेंगे और पुणे में शाम को होने वाले एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/fgEBE-8qExQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: