नई दिल्ली: राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर पूरे देश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। देश के हर कोने से राहुल गांधी के इस बयान पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो देश के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर वो बड़े दिल वाले हैं तो उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।
Union Minister Nitin Gadkari speaking to ANI on Rahul Gandhi’s ‘rape in India’ remark: The statement given by Rahul Gandhi, it is unfortunate not just for the country and the democracy, but for their party as well. Agar woh bade dil ke hain toh unhe bayan wapas lena chahiye. pic.twitter.com/TWUyllkPNa
— ANI (@ANI) December 13, 2019
इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई समुदाय के लोग जिन्हें किसी अन्य देश में जगह नहीं मिलती है, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। हम न तो मुसलमानों के खिलाफ हैं और न ही हम किसी को पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
Union Minister Nitin Gadkari to ANI, on protests against #CitizenshipAmendmentAct: Welfare of the county & politics should be kept apart. Should we spread red carpet for the foreign nationals who are entering our country? They come here acquire voting rights, buy properties. pic.twitter.com/Wd5qia18F4
— ANI (@ANI) December 13, 2019
बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान को लेकर शुक्रवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा नेता राहुल गांधी को माफी मांगने की मांग पर अड़े रहे। वहीे, दूसरी ओर हंगामे के बाद राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। साथ ही अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी तत्कालिक कांग्रेस सरकार पर दिल्ली को रेप केपिटल बनाने का आरोप लगा रहे हैं।
Read More: Movie Review : दमदार है ‘मर्दानी 2’
तोड़फोड़ की घटना के बाद अल्लू अर्जुन के आवास की…
15 mins agoकेंद्र ने परीक्षा में असफल कक्षा 5 और 8 के…
28 mins ago