राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर नितिन गडकरी बोले- ये देश के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण | Union Minister Nitin Gadkari says The statement given by Rahul Gandhi, it is unfortunate not just for the country and the democracy

राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर नितिन गडकरी बोले- ये देश के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण

राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर नितिन गडकरी बोले- ये देश के लिए ही नहीं पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: December 13, 2019 2:06 pm IST

नई दिल्ली: राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर पूरे देश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। देश के हर कोने से राहुल गांधी के इस बयान पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Read More: राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर स्मृति ईरानी समेत कई BJP नेता पहुंचे EC, सदस्यता रद्द करने की मांग

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा है कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो देश के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर वो बड़े दिल वाले हैं तो उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए।

Read More: 13 साल से फरार दो सिमी आंतकियों को ATS की टीम ने दबोचा, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

Read More: रायपुर के तीन बड़े कारोबारियों के दुकान में इनकम टैक्स की दबिश, पिछले 4 घंटे से अधिकारी कर रहे दस्तावेजों की जांच

इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ​कहा है कि हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन और ईसाई समुदाय के लोग जिन्हें किसी अन्य देश में जगह नहीं मिलती है, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। हम न तो मुसलमानों के खिलाफ हैं और न ही हम किसी को पाकिस्तान जाने के लिए कह रहे हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

Read More: अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वित्त मंत्री ने बताया ये प्लान, केवी सुब्रमण्यम बोले- विनिवेश पर फोकस कर रही सरकार

Read More: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने तीसरी कक्षा की छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस तक मामला पहुंचने से पहले हुए फरार

बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान को लेकर शुक्रवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा नेता राहुल गांधी को माफी मांगने की मांग पर अड़े रहे। वहीे, दूसरी ओर हंगामे के बाद राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। साथ ही अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पीएम मोदी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पीएम मोदी तत्कालिक कांग्रेस सरकार पर दिल्ली को रेप केपिटल बनाने का आरोप लगा रहे हैं।

Read More: Movie Review : दमदार है ‘मर्दानी 2’

 
Flowers