पटना: मोदी सरकार ने एक सितंबर से पूरे देश में नए ट्रैफिक नियम लागू कर दिए हैं। इसके बाद से नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर विरोध जारी है। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। नए नियम लागू होने के साथ ही कई राज्यों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई किए जाने की खबर भी सामने आई है।
इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे, बहू और पत्नी पर दरियादिली दिखाना तीन ट्रैफिक पुलिस वालों को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के परिवार वाले रविवार को शहर में घूमने निकले थे। इस दौरान उनके बेटे अपनी कार में बिना सीट बेल्ट बांधे ही कार ड्राइव कर रहे थे। वहीं, बगल में बैठी अश्विनी चौबे की बहू भी सीट बेल्ट नहीं बांधी थी। यातायात नियमों को तोड़ते देखने के बावजूद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई न करते हुए उन्हें जाने दिया मामले की जानकारी होने पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबबित कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार पटना पुलिस ने बिहार म्यूजियम के पास सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान करीब 1 बजे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अपनी मां और पत्नी के साथ वहां से गुजरे। आगे की सीट पर उनका बेटा और बहू बिना सीट बेल्ट बांधे बैठे थे, जबकि पिछली सीट पर उनकी पत्नी बैठी थीं। मंत्री के बेटे ने गाड़ी को बिहार म्यूजियम के गेट से 100 मीटर आगे रोका। कुछ देर अश्वनी चौबे के बेटे से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
केंद्रीय मंत्री के बेटे खिलाफ पुलिसकर्मियों की दरियादिली की जानकारी मिलते ही प्रमंडलीय आयुक्त ने मौके प तैनात एसआई देवपाल पासवान, बीएमपी-2 के सिपाही पप्पू कुमार और जिला पुलिस के सिपाही दिलीप चंद्र सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
Read More: जल्द शुरू होगी ”झुग्गी मुक्त, मकान युक्त” योजना, पूर्व मुख्यमंत्री ने कही ये बात
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nOqN152sY9c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>