ग्वालियर: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। कोर्ट के आदेश के बाद जहां भाजपा में खुशियों का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं में चिंता बनी हुई है। बता दें कि कोर्ट ने मध्यप्रदेश में कल ही फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इसके बाद से लगातार भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर फ्लोर टेस्ट को लेकर अपने आवास ग्वालियर में नेताओं की बैठक ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में नेताओं की बैठक बुलाई है।
Read More: 31 मार्च तक मंत्रालय में बैठकों पर लगी रोक, बाहर व्यक्तियों के प्रवेश पर लगी पाबंदी
कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। बैठक लगभग तकरीबन ढाई से 3 घंटे चली है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल ओर राकेश सिंह मौजूद थे।
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि वह फ्लोर टेस्ट की पहले से ही मांग कर रहे थे और कोर्ट ने भी उस पर मोहर लगा दी हैं। हम लोग तैयार हैं, फ्लोर टेस्ट होगा। हमारे पास नंबर से और अब मध्य प्रदेश में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी। वहीं मध्य प्रदेश में सीएम का चेहरा कौन होगा। इस पर वह खामोशी अख्तियार करे रहे। लेकिन कुल मिलाकर बीजेपी मध्यप्रदेश में प्लोर टेस्ट को लेकर उत्साहित है।
Follow us on your favorite platform: