नई दिल्ली: लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से तो कुछ बस और ट्रकों के माध्यम से अपने घर लौट रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी श्रमिकों की कोई आवाजाही की अनुमति नहीं है। श्रमिकों की घर वापसी के राज्य की सरकारें विशेष बसों या श्रमिक विशेष ट्रेनों के माध्यम से घर पहुंचाने की सुविधा मुहैया करवाएं।
Union Home Secretary Ajay Bhalla has written to Chief Secretaries of all states and UTs to ensure that there is no movement of migrant workers on roads and railway tracks, and facilitate their movement through special buses or Shramik special trains. pic.twitter.com/AFN9bLPQPf
— ANI (@ANI) May 15, 2020
एनजीटी ने आदेश का पालन न करने को लेकर उत्तर…
41 mins ago