संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन | Union chief Mohan Bhagwat leaves for Nagpur from Raipur Churning with BJP-Sangh leaders for two days

संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: August 17, 2020 2:58 am IST

रायपुर । संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना हो गए हैं। दो दिनों तक बीजेपी और संघ नेताओं के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंथन किया।

इससे पहले  16 अगस्त 2020 को जागृति मंडल, गोविन्द नगर, रायपुर में छत्तीसगढ़ और महाकोशल प्रान्त के प्रान्त टोली के अधिकारियों के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत  ने बैठक की थी। बैठक में दोनों प्रान्त की छोटी टोली के सभी अपेक्षित अधिकारी सम्मिलित हुए। समाज के सहयोग से संघ के द्वारा चलाएं जा रहे प्रकल्पों पर चर्चा हुई। इस कोरोनाकाल में प्रवासी श्रमिकों के बीच स्वयंसेवक जो कार्य कर रहे है, उसका वृत्त कथन हुआ। इस कार्य के लिए समाज के कई व्यक्तियों से और सामाजिक संस्थाओं से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ, इसका भी इस बैठक में प्रमुखता से उल्लेख हुआ। सरकार के द्वारा व्यापक स्तर पर प्रवासी श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच जाए, उसकी भी व्यापक योजना बनाते हुए इसके लिए स्वयंसेवकों ने जो कार्य किया है, इसका भी उल्लेख इस बैठक में हुआ।

Read More: प्रदेश में आज मिले 1022 नए कोरोना संक्रमित, 11 मरीजों की मौत, 685 मरीज हुए स्वस्थ..देखिए हर जिले के आंकड़े

पर्यावरण, स्वदेशी, ग्राम विकास और सामाजिक समरसता इन विषयों पर संघ अनेक वर्षों से कार्य कर रहा है। समाज के ज्वलंत विषयों पर जो कार्य हो रहे है, इसकी भी चर्चा इस बैठक में हुई। देश को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सर्वत्र प्रयत्न हो रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। कुटीर उद्योगों की गुणवत्ता को बल देने की आवश्यकता है। स्वदेशी के प्रति जनमानस में स्वाभिमान का भाव जगा है। इस बैठक में प्रमुखता से इन विषयों पर चर्चा हुई।

Read More: सिंधिया का ट्वीट, ‘चंबल प्रोग्रेस-वे को अटल बिहारी वाजपेयी का नाम देकर सीएम ने किया जनभावनाओं का सम्मान

बैठक के समापन सत्र में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने अपने उद्बोधन में कहा था- “भारत की जलवायु, भारत की भूमि, भारत की मान्यताएं, भारत की परंपराएं, भारत का सामर्थ्य इतना है कि, यदि हम सब संकल्प लेंगे तो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में कोई कठिनाई नहीं है। देश के स्वाभिमान, देश के स्वावलंबन इस प्रकार हम सब इसका विचार करते हुए अपना देश आत्मनिर्भर बनने के लिए मैं एक व्यक्ति के नाते, हम एक समूह के नाते हमारी जो जिम्मेदारियां है, उसका हम पालन करेंगे। आत्मनिर्भर बनाने में हम अपना व्यक्तिगत और सामूहिक जीवन में जितना आवश्यक बातों को अंगीकार करेंगे तो यह देश एक बार फिर विश्व के सामने सही दिशा में चलने विश्व को प्रेरित करनेवाला रहेगा।” सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने बैठक के पूर्व जागृति मंडल, रायपुर के प्रांगण में सुबह पौधारोपण किया। इस अवसर पर संघ के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे।

Read More: थाने में शिकायत दर्ज कराने आई महिला से प्रधान आरक्षक ने की बदसलूकी, हुआ निलंबित

 
Flowers