इंदौर: पुलिस लाइन में उस वक्त लोगों की सांसे थम गई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिस क्वारटर पर जा घुसी। हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन कार का ड्राउइर घायल हो गया। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक नशे में धुत्त था।
मिली जानकारी के अनुसार मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस लाइन में एक तेज रफ्तार कार पुलिस क्वारटर में जा घुसी। इसके बाद पूरे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जिस घर में कार घुसी वहां पुलिसकर्मी का पूरा परिवार मौजूद था।