दुनिया। भारत की राजधानी दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक महात्मा गांधी को याद कर कहा कि आज के हालात में भारत के राष्ट्रपति महात्मा गांधी की भावना की जरूरत पहले से ज्यादा जरूरत है और यह सही सामुदायिक सामंजस्य के लिए स्थितियां बनाने के लिए केंद्रीय है।
Read More News: शाहरुख खान की सास पर लगा ये बड़ा आरोप, भरना पड़ेगा 3 करोड़ का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
बता दें कि दिल्ली हिंसा को लेकर यूएन की लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं अब भड़की हिंसा के बाद महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने यह बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने आगे एक सवाल के जवाब में कहा कि लोगों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही सुरक्षा बल संयम बरते। यह महासचिव का हमेशा से रुख रहा है।
Stéphane Dujarric, Spokesperson for the UN Secretary-General on #DelhiViolence: The Secretary-General has been following the situation closely. Today, the spirit of Mahatma Gandhi is needed more than ever and it is central to create conditions for true community reconciliation. pic.twitter.com/e06P3OgCPu
— ANI (@ANI) February 27, 2020
Read More News: सोनिया गांधी हमें न सिखाएं राजधर्म, आपने ही दिया था आर-पार की लड़ाई का बयान: रविशंकर
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हिंसा हुए हैं। जिसमें मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज जारी हुए आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 42 हो गई है। वहीं घायलों की संख्या 200 है। वहीं दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
Read More News: सोनिया गांधी से बीजेपी के सवाल, जब शाहीन बाग में बच्चों को प्रधानमंत्री के
मेक्सिको की खाड़ी के तट पर बस और ट्रक की…
45 mins agoचीन में भीड़ पर वाहन चढ़ाकर 35 लोगों की हत्या…
11 hours ago