उज्जैन। सावन माह में लगातार पांचवे व अंतिम सोमावार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए । अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची बीजेपी नेत्री उमा भारती। उन्होंने गर्भ गृह में जाकर पूजन अर्चन किया, उमा भारती लगातार पांच सोमवार से महाकाल मंदिर दर्शन के लिए आ रही हैं ।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 14 जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना
इस दौरान आज उन्होंने अयोध्या रवाना होने से पहले मीडिया से बात की और कहा कि राम बीजेपी की बपौती नहीं है, राम सबके है फिर वो किसी भी धर्म किसी भी पार्टी का हो। वहीं उन्होंने राम के नाम पर राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि राम के बारे में कुछ भी बोलने से पहले राहुल गांधी को दिग्विजय सिंह या कमलनाथ की सलाह ले लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- ऋषि-मुनि यज्ञ करते थे, तो राक्षस विघ्न डालते थे, आज…